हरियाणा में कोविड-19 के 7,488 नए मामले, 114 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 17, 2021 11:58 PM2021-05-17T23:58:12+5:302021-05-17T23:58:12+5:30

7,488 new cases of Kovid-19 in Haryana, 114 patients died | हरियाणा में कोविड-19 के 7,488 नए मामले, 114 मरीजों की मौत

हरियाणा में कोविड-19 के 7,488 नए मामले, 114 मरीजों की मौत

चंडीगढ़ 17 मई हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 7,488 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान इसके संक्रमण से 114 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक सात हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,01,915 हो गयी। हरियाणा में अब तक इस महामारी के कारण 6799 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई जबकि अंबाला में 10, पंचकूला में नौ और पानीपत में आठ लोगों की मौत हुई है।

गुरुग्राम में ही कोविड-19 के सर्वाधिक 1176 नए मामले सामने आए। इसके बाद हिसार में 830, फरीदाबाद में 506 और महेन्द्रगढ़ में 469 नए मामले सामने आए हैं।

हरियाणा में पिछले करीब 15 दिनों से लॉकडाउन लागू है जिसे 24 मई तक बढ़ा दिया गया है।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 83,161 हो गयी है जबकि संक्रमण की दर 8.45 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 87.18 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,488 new cases of Kovid-19 in Haryana, 114 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे