तमिलनाडु में कोविड-19 के 740 नए मामले, 11 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 27, 2021 22:33 IST2021-11-27T22:33:32+5:302021-11-27T22:33:32+5:30

740 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 11 people died | तमिलनाडु में कोविड-19 के 740 नए मामले, 11 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 के 740 नए मामले, 11 लोगों की मौत

चेन्नई, 27 नवंबर तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 740 मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 27,24,731 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटे में 11 और मरीजों की मौत हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 26,79,895 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। फिलहाल 8382 उपचाराधीन मरीज हैं। संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 36,454 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 746 मामले आए थे।

बुलेटिन के अनुसार, चेन्नई और कोयंबटूर में संक्रमण के क्रमश: 105 और 112 नए मामले आए हैं। राज्य के 24 जिलों में संक्रमण के 10 से कम मामले आए। वहीं, अरियालुर, पेरम्बलुर, रामनाथपुरम, रानीपेट, तेनकासी से एक-एक मामला आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 740 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 11 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे