ठळक मुद्देअम्फान चक्रवात प्रभावित इलाकों में बिजली कटौती और फाइबर कटने की वजह से दूरसंचार कनेक्टिविटी प्रभावित हुई।विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उत्तरी तथा दक्षिणी 24 परगना जिलों में यह स्थिति रही।
अम्फान चक्रवात प्रभावित इलाकों में बिजली कटौती और फाइबर कटने की वजह से दूरसंचार कनेक्टिविटी प्रभावित हुई। विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उत्तरी तथा दक्षिणी 24 परगना जिलों में यह स्थिति रही।
उद्योग सूत्रों ने पीटीआई भाषा से कहा कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में 70 प्रतिशत दूरसंचार नेटवर्क अब भी काम कर रहा है। वहीं 85 से 90 प्रतिशत संपर्क को शुक्रवार शाम तक बहाल कर दिया जाएगा।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि दूरसंचार टावरों पर न्यूनतम असर हुआ। है।
सबसे बड़ी समस्या फाइबर कटने की है। पेड़ टूटने से फाइबर कट गया है। उन्होंने कहा कि बिजली कटने से स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है।