बिहारः पूर्वी चंपारण में ईंट भट्ठे में विस्फोट से मरनेवालों की संख्या हुई 9, आठ अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

By अनिल शर्मा | Published: December 24, 2022 08:13 AM2022-12-24T08:13:02+5:302022-12-24T11:37:47+5:30

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां कार्यरत हैं।

7 killed, 10 injured in explosion at brick kiln in Bihar's East Champaran Nitish Kumar | बिहारः पूर्वी चंपारण में ईंट भट्ठे में विस्फोट से मरनेवालों की संख्या हुई 9, आठ अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

बिहारः पूर्वी चंपारण में ईंट भट्ठे में विस्फोट से मरनेवालों की संख्या हुई 9, आठ अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

Highlightsघटना मोतिहारी के रामगढ़वा इलाके में ईंट भट्ठे पर हुई।बचाव अभियान भी जारी है। SDRF की टीम के साथ एएसपी रक्सौल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद।

मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार शाम एक ईंट भट्ठे में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग रक्सौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मोतिहारी के जिलाधिकारी ने बताया कि मलबा हटाया जा रहा है, बचाव अभियान जारी है।

बता दें  घटना मोतिहारी के रामगढ़वा इलाके में ईंट भट्ठे पर हुई। घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

पुलिस ने कहा कि मारे गए लोगों में ईंट भट्ठा का मालिक मोहम्मद ईशरार भी शामिल है। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी घायल व्यक्तियों को अच्छा इलाज मिले।  

मोतिहारी पुलिस ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस ने बताया कि SDRF की टीम के साथ एएसपी रक्सौल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद।

Web Title: 7 killed, 10 injured in explosion at brick kiln in Bihar's East Champaran Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे