तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,984 नये मामले, 18 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:16 IST2021-04-13T22:16:00+5:302021-04-13T22:16:00+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,984 नये मामले, 18 लोगों की मौत
चेन्नई, 13 अप्रैल तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को कोविड-19 के 6,000 से अधिक नये मामले सामने आए, जबकि 18 और संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
नये मामलों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा कोविड-19 का एक मरीज भी शामिल है।
विभाग ने बताया कि 18 और संक्रमितों की मौत के साथ अब तक कुल 12,945 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
विभाग ने बताया कि 6,984 नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक कुल 9.47 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि, कुल 8,84,199 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,289 मरीजों का इलाज चल रहा है।
चेन्नई के अलावा 17 जिलों में नये मामले तिहरे अंकों में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।