Coronavirus ने कोलकाता में 69 साल के डॉक्टर की ली जान, लगातार दो दिन में दो डॉक्टरों की मौत

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 28, 2020 15:31 IST2020-04-28T13:41:53+5:302020-04-28T15:31:48+5:30

पश्चिम बंगाल हेल्थ सर्विसेज के सहायक निदेशक डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता के बाद एक 69 वर्षीय डॉक्टर ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया।

69 years old orthopedic doctor died in Kolkata due to Coronavirus | Coronavirus ने कोलकाता में 69 साल के डॉक्टर की ली जान, लगातार दो दिन में दो डॉक्टरों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस ने ले ली दो डॉक्टरों की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो दिन में दो डॉक्टरों की कोरोना से मौतपश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के संगठन वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने कहा है कि राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग की जाए

कोलकाताकोलकाता में 69 साल के एक डॉक्टर की कोरोना से सोमवार रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जाने-माने ऑर्थोपेडिक को 14 अप्रैल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक सूत्र के अनुसार 'वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 17 अप्रैल से वेंटिलेटर पर थे। उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी और आखिरकार सोमवार रात 9.15 बजे उनकी मौत हो गई।'

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले रविवार को भी कोरोना ड्यूटी पर काम कर रहे एक सीनियर डॉक्टर की इसी अस्पताल में मौत हो गई थी। वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

बेलियाघाटा संक्रामक रोग अस्पताल में पश्चिम बंगाल हेल्थ सर्विसेज के सहायक निदेशक (इक्यूपमेंट एंड स्टोर्स) डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें साल्ट लेक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां 60 वर्षीय डॉक्टर की मृत्यु हो गई। 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जताया था शोक

डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता का आज सुबह निधन हो गया। उनके निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। मानवता के लिए उनका बलिदास सदैव हमारे दिल में रहेगा। हमारे कोरोना स्वास्थ्य योद्धा और मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। मेरी संवेदनाएं दासगुप्ता के परिवारजनों के साथ हैं।'

राज्य में बढ़े कोरोना पॉजिटिव मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक कुल 697 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 20 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 109 लोग ऐसे हैं जोकि या तो ठीक ही गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Web Title: 69 years old orthopedic doctor died in Kolkata due to Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे