मुंबई, 15 नवंबर महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नये मामले सामने आये जबकि 19 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले और मरने वालों की संख्या बढ़ कर क्रमश: 66,24,986 और 1,40,602 हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में नवंबर की शुरूआत के बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 700 से कम है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 912 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढकर 64,68,791 हो गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 11,943 मामले उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।