राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति के दूसरे चरण के चुनाव में 68.57 मतदान
By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:38 IST2021-12-15T21:38:26+5:302021-12-15T21:38:26+5:30

राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति के दूसरे चरण के चुनाव में 68.57 मतदान
जयपुर, 15 दिसंबर राजस्थान के कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए दूसरे चरण के चुनाव में 68.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सर्वाधिक मतदान श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर पंचायत समिति में हुआ, जहां 77.95 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में चारों जिलों की 12 पंचायत समितियों के 240 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हुए।
उन्होंने बताया कि कुल 12 लाख 72 हजार 911 मतदाताओं में से 8 लाख 72 हजार 783 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 64.35 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के पूर्ण होने के बाद 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।