पुडुचेरी में कोविड-19 के 67 नए मामले

By भाषा | Published: August 28, 2021 12:25 PM2021-08-28T12:25:49+5:302021-08-28T12:25:49+5:30

67 new cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 67 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 67 नए मामले

पुडुचेरी में शनिवार को सुबह 10 बजे तक 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 67 नए मामले आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,298 हो गयी है। संक्रमण के नए मामलों में से पुडुचेरी में 40, करईकल में 10, यनम में दो और माहे में 15 मामले आए। स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 136 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। महामारी से एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 1,810 पर पहुंच गयी। श्रीरामुलु ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 16.27 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने वाली मरीजों की दर क्रमश: 1.47 और 97.97 फीसदी दर्ज की गयी। विभाग ने अभी तक 7.99 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 67 new cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे