गुजरात में कोविड-19 के 6,690 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:28 IST2021-04-13T22:28:12+5:302021-04-13T22:28:12+5:30

6,690 new cases of Kovid-19 found in Gujarat | गुजरात में कोविड-19 के 6,690 नए मामले सामने आए

गुजरात में कोविड-19 के 6,690 नए मामले सामने आए

अहमदाबाद, 13 अप्रैल गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,690 नए मामले सामने आए जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,60,206 हो गए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,922 पर पहुंच गई।

राजधानी अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,251 नए मामले सामने आए।

विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अब तक 3,20,729 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 34,555 मरीज उपचाराधीन हैं। गुजरात में अब तक 84.04 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 11.61 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,690 new cases of Kovid-19 found in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे