केरल के स्वास्थ्य केंद्र में 65 वर्षीय व्यक्ति को एक ही दिन टीके की दो खुराक दी गयी

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:12 IST2021-06-29T20:12:34+5:302021-06-29T20:12:34+5:30

65-year-old man was given two doses of vaccine on the same day at a health center in Kerala | केरल के स्वास्थ्य केंद्र में 65 वर्षीय व्यक्ति को एक ही दिन टीके की दो खुराक दी गयी

केरल के स्वास्थ्य केंद्र में 65 वर्षीय व्यक्ति को एक ही दिन टीके की दो खुराक दी गयी

अलप्पुझा (केरल), 29 जून केरल के अलप्पुझा में 65 वर्षीय व्यक्ति को एक ही दिन अनजाने में कोविशील्ड की दो खुराक दे दी गयी। घटना के बाद परिवार ने स्वास्थ्य अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

घटना यहां पास के करुवट्टा में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि केंद्र में टीका लेने के लिए दो काउंटर हैं और एक स्थानीय निवासी भास्करन पहली खुराक लेने के बाद दूसरे काउंटर पर चले गये जहां उन्होंने दूसरी खुराक ली।

जिले के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उन्हें निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उनकी स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर और सुरक्षित है।’’ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को केंद्र पर टीके की 170 खुराकें दी गयीं।

भास्करन के परिवार ने दावा किया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दूसरी खुराक लेने से नहीं रोका। भास्करन की पत्नी पोन्नम्मा ने कहा कि उन्होंने पहले काउंटर से टीके की खुराक ली और जब वह दूसरे काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें फिर से टीका लगा दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने समझा कि टीके की दो खुराकें एक साथ ही लेने की जरूरत है। स्वास्थ अधिकारियों ने भी उनसे कुछ नहीं पूछा। मुझे इस बारे में तब पता चला जब उन्होंने दूसरी खुराक लेने की बात बतायी।’’ बाद में भास्करन को हरिपद तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें निगरानी में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 65-year-old man was given two doses of vaccine on the same day at a health center in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे