केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,468 मामले सामने आए, 23 रोगियो की मौत
By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:25 IST2021-11-13T20:25:13+5:302021-11-13T20:25:13+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,468 मामले सामने आए, 23 रोगियो की मौत
तिरुवनंतपुरम, 13 नवंबर केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50,55,224 हो गई। इसके अलावा 23 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 35,685 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 68,630 है, जिनमें से 6.7 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं।
इस बीच, 6,468 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 49,50,281 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में कुल 71,906 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।