आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 643 नए मामले, आठ मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:16 IST2021-10-07T20:16:13+5:302021-10-07T20:16:13+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 643 नए मामले, आठ मरीजों की मौत
अमरावती, सात अक्टूबर आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 643 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,55,306 हो गई है। वहीं, महामारी से आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,236 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 839 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस प्राणघातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,32,520 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,550 हो गई है।
राज्य में अब तक 2.86 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है और संक्रमण की दर 7.20 प्रतिशत पर बनी हुई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.86 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.69 प्रतिशत बनी हुई है।
आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान चित्तूर जिले में सर्वाधिक 145 नए मामले सामने आए। राज्य के 10 जिलों में 100 से कम नए मामले सामने आए।
बुलेटिन के मुताबिक प्रकाशम जिले में कोविड-19 के तीन रोगियों की मौत हुई जबकि कृष्णा जिले में दो लोगों की संक्रमण के कारण जान गयी। इसके अलावा गुंटूर, विशाखापत्तनम और पश्चिम गोदावरी जिले में कोविड-19 के एक-एक रोगी की मौत हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।