कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और इस बीच कई एनजीओ के साथ मिलकर भी लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है। इसके तहत हरियाणा के करनाल में 'एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 'हरियाणा के करनाल जिले में 'एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत 13 हजार जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है।'
उन्होंने बताया, 'करनाल के रहने वाले उद्योगपति और विदेशों में रहने वाले लोगों ने डोनेशन के द्वारा जरूरतमंद परिवार को एडॉप्ट करके उनके लिए योगदान कर रहे हैं। जिसके तहत 64 लाख रुपये का योगदान देते हुए 13 हजार परिवारों की मदद की जा रही है।'
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 166 मौतें हुई हैं, जबकि 473 लोग ठीक होकर डिस्चार्च हो चुके हैं।