जम्मू-कश्मीर पंचायत उपचुनाव में पंच पदों के लिए 64 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: November 29, 2020 11:23 PM2020-11-29T23:23:09+5:302020-11-29T23:23:09+5:30

64 percent voting for panch posts in Jammu and Kashmir Panchayat by-election | जम्मू-कश्मीर पंचायत उपचुनाव में पंच पदों के लिए 64 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर पंचायत उपचुनाव में पंच पदों के लिए 64 प्रतिशत मतदान

जम्मू, 29 नवंबर जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के पहले चरण में पंच पदों के लिए 64 प्रतिशत और सरपंच पदों के लिए 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए। जम्मू-कश्मीर राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला विकास परिषद (डीडीसी) के साथ ही शनिवार को पंचायतों के रिक्त पदों के लिए भी मतदान हुआ था। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को पिछले साल निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार हुए मतदान में लोगों का उत्साह देखने को मिला।

शर्मा ने एक बयान में कहा, '' जम्मू-कश्मीर के विभिन्न प्रखंडों में रिक्त पंच एवं सरपंच पदों के लिए हुए चुनाव में कुल 85,363 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,43,592 है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो दोपहर दो बजे संपन्न हुआ।''

उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग के रामबन जिले में पंच पद के लिए सबसे अधिक 77.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि कश्मीर संभाग के शोपियां में सबसे अधिक 86.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी तरह, सरपंच पद के लिए जम्मू जिले में सबसे अधिक 77.24 प्रतिशत वोट पड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 64 percent voting for panch posts in Jammu and Kashmir Panchayat by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे