बाल देखभाल केंद्रों के 64 प्रतिशत बच्चों को घर भेजा गया: यूनिसेफ

By भाषा | Updated: December 5, 2020 23:14 IST2020-12-05T23:14:33+5:302020-12-05T23:14:33+5:30

64 percent children in child care centers sent home: UNICEF | बाल देखभाल केंद्रों के 64 प्रतिशत बच्चों को घर भेजा गया: यूनिसेफ

बाल देखभाल केंद्रों के 64 प्रतिशत बच्चों को घर भेजा गया: यूनिसेफ

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर यूनिसेफ ने शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर बाल देखभाल केंद्रों के 64 प्रतिशत बच्चों (करीब 1.46 लाख बच्चों) को उनके घर वापस भेज दिया गया है।

न्यायालय ने महामारी के बीच देश भर के विभिन्न बाल गृहों की स्थिति के बारे में अप्रैल में स्वत: संज्ञान लिया था और राज्य सरकारों तथा अन्य अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किया था।

एक बयान के अनुसार पिछले शनिवार और रविवार को एक सम्मेलन के दौरान उच्चतम न्यायालय किशोर न्याय समिति और यूनिसेफ ने महामारी के दौरान बाल संरक्षण पर विभिन्न राज्यों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की और उनका जायजा लिया।

बाल अधिकारियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र निकाय ने कहा कि अप्रैल 2020 में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बाल देखभाल केंद्रों में देखभाल और सुरक्षा की जरूरत वाले 64 प्रतिशत बच्चों को उनके परिवारों के पास भेज दिया गया।

बयान के अनुसार 2,27,518 में से 1,45,788 बच्चों को उनके परिवारों के पास भेजा गया।

यूनिसेफ ने कहा कि देश भर के विभिन्न बाल देखभाल केंद्रों में कम से कम 132 बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 64 percent children in child care centers sent home: UNICEF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे