हैदराबाद, 26 जुलाई तेलंगाना में सोमवार को 638 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,41,791 हो गए। इसके साथ ही महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,787 पर पहुंच गई।
वारंगल शहरी में संक्रमण के 66, करीमनगर में 65 और खम्मम में 62 नए मामले सामने आए। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में 59 नए मामले सामने आए।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 6,28,679 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 9,325 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।