नयी दिल्ली, 24 जनवरी रविवार शाम 6.30 बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि32 किसान ट्रैक्टर परेड
किसानों की गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन दर्शाएंगी झांकियां
नयी दिल्ली, आंदोलनकारी किसानों की ‘गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड’ में विभिन्न राज्यों की कई झांकियां होंगी जो ग्रामीण जीवन, केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ ही आंदोलनकारियों के साहस को दर्शाएंगी। यह जानकारी आयोजकों ने दी।
दि25 रक्षा चीन-भारत लीड वार्ता
लद्दाख गतिरोध: भारत और चीन की सेनाओं के बीच नौंवे दौर की वार्ता हुई
नयी दिल्ली, करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद भारत और चीन की सेनाओं ने रविवार को कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता की। इसका उद्देश्य पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रादे53 असम शाह घुसपैठिया
कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठजोड़ घुसपैठियों का स्वागत करने के लिए सारे दरवाजे खोल देंगे:शाह
नलबाड़ी (असम), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि यदि कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठजोड़ असम में सत्ता में आता है तो ये दल घसुपैठियों का स्वागत करने के लिए ‘‘सारे द्वार’’ खोल देंगे।
दि36 मोदी युवा
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण पर झूठ और अफवाह को सही सूचना के जरिए शिकस्त देने की अपील की
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और ‘‘अब हमें’’ झूठ तथा अफवाह फैलाने वाले हर नेटवर्क को सही सूचना के जरिए परास्त कर अपना कर्तव्य पूरा करना है।
प्रादे67 उप्र लीड दिवस योगी
उत्तर प्रदेश ने देश में अपने प्रति भावना को बदला है : मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा और एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग कक्षा चलाने की घोषणा करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश की पहचान अब दंगाग्रस्त, अपराधग्रस्त प्रदेश की नहीं, बल्कि बेहतर कानून व्यवस्था वाले राज्य के रूप में है।
वि15 अमेरिका-ब्रिटेन लीड बाइडन
बाइडन ने जॉनसन के साथ ट्रांस-अटलांटिक संबंधों और जलवायु परर्वितन पर बातचीत की
वाशिंगटन/लंदन, जो बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से टेलीफोन पर बातचीत की , जिस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस यूरोपीय देश के साथ ‘‘विशेष संबंध’’ और मजबूत करने के अपने इरादे से उन्हें अवगत कराया।
वि13 वायरस दक्षिण अफ्रीका लीड पुजारी
दक्षिण अफ्रीका: पुजारियों पर कोविड-19 पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए अधिक शुल्क वसूलने का आरोप
जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में कुछ हिंदू पुजारियों पर कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की अंत्येष्टि के लिए अधिक शुल्क वसूले जाने के आरोप लगाये गये हैं। डरबन में क्लेयर एस्टेट क्रिमेटोरियम में प्रबंधक प्रदीप रामलाल ने ऐसा करने वाले पुजारियों की निंदा की है।
अर्थ18 रिलायंस ओ2सी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल-से-रसायन कारोबार को अलग किया, नयी इकाई बनाई
नयी दिल्ली, अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तेल-से-रासायन कारोबार के लिए अलग इकाई बनाने का काम पूरा लिया है। कंपनी का कहना है कि इस कदम से उसे रणनीतिक साझेदारों के साथ वृद्धि के अवसरों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अर्थ15 एनआईआईएफ निवेश
एनआईआईएफ ने पांच साल में 5,000 करोड़ रुपये से भी कम का इक्विटी निवेश किया
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय निवेश एवं संरचना कोष (एनआईआईएफ) ने पिछले पांच साल में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 5,000 करोड़ रुपये से भी कम का निवेश किया है। इस कोष की स्थापना पांच साल पहले ही हुई थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
खेल14 खेल वाशिंगटन साक्षात्कार
टेस्ट मैचों में पारी के आगाज का मौका मिलना वरदान होगा : वाशिंगटन
नयी दिल्ली, कोच रवि शास्त्री की ड्रेसिंग रूम में दी गयी ‘दृढ़ता और प्रतिबद्धता’ की सीख ने युवा वाशिंगटन सुंदर के लिये टॉनिक का काम किया जो किसी भी तरह की चुनौती के लिये तैयार हैं जिसमें टेस्ट मैचों में भारत के लिये पारी का आगाज करना भी शामिल है।
खेल11 खेल साइ डब्ल्यूएफआई
साइ ने राष्ट्रीय कुश्ती में कोविड नियमों के उल्लंघन पर डब्ल्यूएफआई से रिपोर्ट मांगी
नयी दिल्ली, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने नोएडा में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन पर रविवार को संज्ञान लेते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से सोमवार तक रिपोर्ट सौंपने के लिये कहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।