आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 629 नये मामले
By भाषा | Updated: October 9, 2021 18:56 IST2021-10-09T18:56:51+5:302021-10-09T18:56:51+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 629 नये मामले
अमरावती, नौ अक्टूबर आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 629 नये मामले सामने आने के बाद अब संक्रमित हुए लोगों कुल संख्या बढ़ कर शनिवार को 20,56,628 हो गयी। एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि आज सुबह नौ बजे तक, पिछले 24 घंटे में, 797 मरीज संक्रमण से मुक्त हुये हैं और आठ लोगों की मौत हुयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 8,134 है।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 20,34,244 हो गयी है, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़ कर 14,250 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।