उप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नये रोगी जबकि 86 ठीक हुये

By भाषा | Updated: July 23, 2021 17:40 IST2021-07-23T17:40:59+5:302021-07-23T17:40:59+5:30

61 new patients of corona virus while 86 were cured in the last 24 hours in UP | उप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नये रोगी जबकि 86 ठीक हुये

उप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नये रोगी जबकि 86 ठीक हुये

लखनऊ, 23 जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये हैं । इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 17,08,114 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 22,748 पर पहुंच गया है ।

इसके मुताबिक प्रदेश में हुई पांच मौतों में से दो बांदा में, दो लखीमपुर में तथा एक मौत बाराबंकी जिले में हुई हैं ।

इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे 86 रोगी संक्रमण से ठीक हुये हैं और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 16,84,369 रोगी ठीक हो चुके हैं । बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 994 है ।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक कोविड टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में टीकों की 7,50,034 खुराक दी गयी है और अब तक कुल 4,27,97,138 खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 61 new patients of corona virus while 86 were cured in the last 24 hours in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे