पुडुचेरी में कोविड-19 के 60 नए मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: December 2, 2020 15:20 IST2020-12-02T15:20:35+5:302020-12-02T15:20:35+5:30

पुडुचेरी में कोविड-19 के 60 नए मामले, एक मरीज की मौत
पुडुचेरी, दो दिसंबर पुडुचेरी में कोविड-19 के 60 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गयी ।
नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 37,079 हो गयी है। सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 3,432 नमूनों की जांच की गयी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जेआईपीएमईआर में 63 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। इसे मिला कर, संक्रमण के कारण यहां पर 612 लोगों की मौत हो चुकी है।
निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी से 29, कराईकल से 11 और माहे से 20 मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटे के दौरान 65 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
निदेशक ने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण दर 1.65 प्रतिशत है और 432 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक कुल 36,035 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।