वीडियो: एंबुलेंस न मिलने पर 6 साल के बच्चे ने पिता को ठेले से पहुंचाया अस्पताल, दावा- तय की 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा

By आजाद खान | Published: February 12, 2023 08:52 AM2023-02-12T08:52:07+5:302023-02-12T09:03:26+5:30

जारी वीडियो में मां और बेटे दोनों को ठेले को खींचते हुए देखा गया है। ऐसे में वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसके जांच के आदेश दे दिए गए है।

6 years old child carry father to hospital in handcart in mp singrauli video went viral | वीडियो: एंबुलेंस न मिलने पर 6 साल के बच्चे ने पिता को ठेले से पहुंचाया अस्पताल, दावा- तय की 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा

फोटो सोर्स: Twitter @s_afreen7

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छह साल के बच्चे को अपने पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाते हुए देखा गया है। दावा है कि बच्चा तीन किलीमीटर की दूरी तय कर मरीज को अस्पताल पहुंचाया है।

भोपाल: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक छह साल के बच्चे को ठेले में अपने पिता को अस्पताल ले जाते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि एक लड़का एक मरीज को ठेले में सुला कर ले जा रहा है और उनके साथ एक औरत भी है। 

वीडियो में यह कहते हुए सुना गया है कि यहां अस्पताल में एक लाइन से कई एंबुलेंस खड़ी है लेकिन फिर भी इन्हें यह सुविधा नहीं मिल रही है। दावा है कि बच्चा अपने पिता को तीन किलोमीटर तक ऐसे ही ठेले से अस्पताल लाया है। ऐसे में इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक बच्चा जिसके उम्र को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वह महज छह साल का है, एक मरीज को ठेले पर लाद कर अस्पताल ले जा रहा है। बच्चा शर्ट और नीली जींस पहने हुआ है और वह पीछे से ठेले को धक्का दे रहा है और मरीज को अस्पताल में ले जा रहा है। 

वीडियो में ठेले में एक औरत को भी देखा गया है जो ठेले के आगे है और वह उस और से ठेले को पकड़कर अस्पताल की ओर बढ़ रही है। वीडियो बनाने वाले द्वारा उसे यह कहते हुए सुना गया है कि यहां अस्पताल में लाइन से एंबुलेंस पड़ी है लेकिन फिर भी इनकी मदद नहीं हो रही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली का जहां पर एक बच्चे द्वारा एक मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाते हुए देखा गया है। इसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि बच्चे की उम्र छह साल है और वह करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चल कर अपने पिता का इलाज करवाने के लिए उन्हें अस्पताल में लाया है। 

दावा यह भी है कि इस परिवार ने अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस की सेवा के लिए गुहार लगाई थी लेकिन उनके पास कोई भी एंबुलेंस नहीं आया था। ऐसे में करीब 20 मिनट तक इंतजार कर बच्चा अपने पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल की ओर बढ़ गया था। 

Web Title: 6 years old child carry father to hospital in handcart in mp singrauli video went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे