लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: August 20, 2021 18:20 IST

Open in App

शुक्रवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : प्रादे66 गुजरात लीड मोदी सोमनाथआतंकी शक्तियां कुछ समय के लिए हावी हो सकती हैं लेकिन उनका अस्तित्व स्थायी नहीं होता: प्रधानमंत्रीसोमनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंक के बूते साम्राज्य खड़ा करने की सोच और ‘‘तोड़ने वाली शक्तियां’’ भले ही कुछ समय के लिए हावी हो जाएं लेकिन उनका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता और वह मानवता को दबाकर नहीं रख सकतीं। दि35 सोनिया विपक्ष बैठक सोनिया गांधी के साथ विपक्षी नेताओं की बैठक आरंभ नयी दिल्ली: विपक्षी एकजुटता की कवायद के तहत शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की देश के कई प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ डिजिटल बैठक आरंभ हो गई। वि12 ब्लिंकन जयशंकर लीड अफगानिस्तानब्लिंकन, जयशंकर ने अफगानिस्तान में स्थिति पर की चर्चा, समन्वय जारी रखने पर राजी वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारत के उनके समकक्ष एस जयशंकर ने इस हफ्ते में दूसरी बार अफगानिस्तान में स्थिति पर बृहस्पतिवार को चर्चा की और वे इस मामले पर करीबी समन्वय जारी रखने पर सहमत हुए। दि36 दिल्ली ऑक्सीजन कमी सिसोदिया केंद्र चाहता है राज्य कहे कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई : सिसोदिया नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों की जांच’’ के लिए एक पैनल बनाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को फिर से खारिज कर दिया है। दि27 लीड राजीव जयंतीराजीव गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी, राहुल और अन्य नेताओं ने उन्हें याद किया नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रादे53 पंजाब अमरिंदर सिद्धूपार्टी-सरकार के बीच बेहतर समन्वय के लिए रणनीतिक नीति समूह बनाने पर सहमत हुए अमरिंदर सिंह, सिद्धूचंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी तथा राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय के लिए और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को तेज करने के लिए दस सदस्यीय रणनीतिक नीति समूह के गठन पर शुक्रवार को सहमत हुए, जिसे सिंह और सिद्धू के बीच चल रही तनातनी के कम होने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। प्रादे25 कश्मीर तीसरी लीड मुठभेड़पुलवामा में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेरश्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए। ये आतंकवादी लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार संगठन के एक दस्ते का हिस्सा थे। वि42 अफगान तालिबान सरकारतालिबान 31 अगस्त तक का इंतजार कर रहा है : अफगान अधिकारीकाबुल, तालिबान के साथ वार्ता से अवगत एक अफगान अधिकारी ने कहा कि समूह की आगामी सरकार में बारे में कोई भी निर्णय करने या घोषणा करने के बारे में 31 अगस्त तक कोई योजना नहीं है। यह तारीख अमेरिका के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने की है। अर्थ31 वायरस- जॉनसनजॉनसन एंड जॉनसन ने किशोरों पर कोविड टीके का अध्ययन करने के लिए आवेदन किया नयी दिल्ली: दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने 12 से 17 वर्ष के बच्चों पर अपने कोविड टीके का अध्यन करने के लिए भारतीय दवा नियामक के समक्ष आवेदन दाखिल किया है। वि37मलेशिया लीड याकूबइस्माइल याकूब को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गयाकुआलालंपुर: मलेशिया के सुल्तान ने शुक्रवार को इस्माइल साबरी याकूब को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया, जिसके साथ ही देश में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहे राजनीतिक दल की फिर से वापसी हो गई। खेल16 खेल भारत कोहली कप्तानी कोहली और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच टी20 विश्व कप को लेकर अनौपचारिक बातचीतनयी दिल्ली: भारतीय टीम का पूरा ध्यान अभी इंग्लैंड में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला को जीतने पर लगा है लेकिन कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी आगामी टी20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं। द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें: वि22 सपने दोहरावकभी कोई पीछा करता है, कभी जंगल में खो जाते हैं, एक ही तरह के सपने बार बार क्यों आते हैंक्लाउडिया पिकार्ड-डेलैंड और टोर नीलसन, यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल मॉन्ट्रियल (कनाडा): एक ही सपना बार-बार देखना एक सामान्य बात है और लगभग दो तिहाई लोग यह मानते हैं कि वह एक ही सपना बार बार देखते हैं। वि30 वायरस-प्रतिक्रियाकोविड-जीरो को छोड़ देना चाहिए? सबके टीकाकरण तक, हम वायरस के साथ नहीं रह सकतेहसन वैली, एसोसिएट प्रोफेसर, ला ट्रोब यूनिवर्सिटी मेलबर्न: हम वर्तमान में आस्ट्रेलिया में महामारी के सबसे चुनौतीपूर्ण समय में से एक के बीच में हैं। और हम सब संघर्ष कर रहे हैं। वि38 वायरस-लाइम-रोगलाइम रोग के खिलाफ लड़ाई, हमें कोविड के बारे में क्या सिखा सकती हैअबीगैल ए। ड्यूम्स, मिशिगन विश्वविद्यालय मिशिगन: लाइम रोग के निदान और उपचार से जुड़े विवाद पर शोध और लेखन पर मैंने पिछले 11 बरस गुजारे हैं। यह अमेरिका के सबसे विवादास्पद चिकित्सा मुद्दों में से एक है। लाइम एक जीवाणु संक्रमण है, और इसके बारे में असहमति इस बात को लेकर है कि क्या यह पुरानी लाइम बीमारी के रूप में मानक एंटीबायोटिक उपचार के बाद भी बनी रह सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत