उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद-बरेली के बीच पैसेंजर ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 23 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, छह रद्द

By स्वाति सिंह | Published: November 22, 2018 09:36 AM2018-11-22T09:36:52+5:302018-11-22T09:36:52+5:30

कोच खाली होने के कारण हादसे में किसी भी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ है।लेकिन  ट्रैक बाधित होने के कारण रेल संचालन ठप है।

6 coaches of empty rake derailed in Rampur dist b/w Damora&Duggan station on Moradabad-Bareilly Junction section around 10:30pm y'day, blocking down line | उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद-बरेली के बीच पैसेंजर ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 23 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, छह रद्द

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद-बरेली के बीच पैसेंजर ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 23 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, छह रद्द

उत्तर प्रदेश में बुधवार (22 नवंबर) को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।दिल्ली से लखनऊ मरम्मत के लिए रही एमटी कोच ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।

घटना की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। हालांकि कोच खाली होने के कारण हादसे में किसी भी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ है।लेकिन  ट्रैक बाधित होने के कारण रेल संचालन ठप है।

गौरतलब है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण रेलवे ने लगभग 23 ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया है। इसमें दिल्ली फैजाबाद, पद्मावत, लखनऊ मेल, गरीब रथ, देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस समेत दर्जनों गाड़ियां शामिल हैं।



 

इन सभी ट्रेनों के रूट को बदलकर रवाना किया गया। इसके अलावा दिल्ली से बरेली और दिल्ली की ओर जाने वाली अप और डाउन इंटरसिटी और दिल्ली से सीतापुर जाने वाली समेत छह ट्रेनों को रद्द किया गया है।

(विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है) 

Web Title: 6 coaches of empty rake derailed in Rampur dist b/w Damora&Duggan station on Moradabad-Bareilly Junction section around 10:30pm y'day, blocking down line

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे