प्रयागराज में कोरोना वायरस के 55 मामले सामने आये

By भाषा | Updated: November 9, 2020 23:10 IST2020-11-09T23:10:57+5:302020-11-09T23:10:57+5:30

55 cases of corona virus were reported in Prayagraj | प्रयागराज में कोरोना वायरस के 55 मामले सामने आये

प्रयागराज में कोरोना वायरस के 55 मामले सामने आये

प्रयागराज, नौ नवंबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को 55 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 24,626 पहुंच गई।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 321 पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 15 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 5,888 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

डा. बाजपेयी ने बताया कि सोमवार को 74 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि को पूरा किया और अभी तक कुल 17,600 लोग घरों में पृथक-वास की अवधि को पूरा कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 55 cases of corona virus were reported in Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे