देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5,424 मामले, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे अधिक

By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:30 IST2021-05-24T20:30:57+5:302021-05-24T20:30:57+5:30

5,424 cases of black fungus in 18 states of the country, highest in Gujarat and Maharashtra | देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5,424 मामले, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे अधिक

देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5,424 मामले, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे अधिक

नयी दिल्ली, 24 मई देश के 18 राज्यों में म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के अबतक कुल 5,424 मामले आए हैं जिनमें सबसे अधिक मामले गुजरात और महाराष्ट्र के हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया,‘‘ एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की नौ लाख खुराक केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस का इलाज करने के लिए आयात की है। इनमें से 50 हजार खुराक प्राप्त हो चुकी है और तीन लाख अतिरिक्त खुराक अगले सात दिन में उपलब्ध हो जाएंगी।’’

कोविड-19 पर बने मंत्रियों के समूह (जोओएम) की 27वीं बैठक को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि गुजरात में ब्लैक फंगस के 2165 मामले आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 1188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्यप्रदेश में 590, हरियाणा में 339 और आंध्र प्रदेश में 248 लोगों के म्यूकोरमाइसिस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, ‘‘म्यूकोरमाइकोसिस के 5,424 मामलों में 4,556 मरीज पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे जबकि 875 मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोविड-19 की बीमारी नहीं हुई थी। वहीं, 55 प्रतिशत मरीज मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त हैं।’’

मंत्री ने बताया कि 19 राज्य पहले ही म्यूकोरमाइकोसिस को महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित बीमारी घोषित कर चुके हैं। इसके तहत ऐसे मामलों की जानकारी सरकारी अधिकारियों को देनी होती है।

अनुवांशिकी अनुक्रमण के बारे में वर्धन ने बताया कि 25,739 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया जिनमें से 5,261 में वायरस के बी.1.617 प्रकार का पता चला।

कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयास की जानकारी देते हुए हर्षवर्धन ने बताया कि लगातार 11वां दिन है जब नए मामलों के मुकाबले देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।

उन्होंने कहा, ‘‘आज लगातार आठवां दिन है जब नए मामलों की संख्या तीन लाख से कम रही जो सकारात्मक संकेत हैं।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘इस समय देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27 लाख है जो कुछ सप्ताह पहले तक 37 लाख थी।’’

हर्षवर्धन ने बताया, ‘‘अबतक हम देशवासियों को टीके की 19.6 करोड़ खुराक दे चुके हैं। राज्यों के पास अब भी 60 लाख खुराक मौजूद है और 21 लाख खुराक मुहैया कराने की प्रक्रिया में हैं।’’

उन्होंने रेखांकित किया कि केंद्र सरकार पहले ही रेमडेसिविर की 70 लाख खुराक और 45,735 वेंटिलेटर राज्यों और केंद्र शसित प्रदेशों को सौंप चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5,424 cases of black fungus in 18 states of the country, highest in Gujarat and Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे