पटना में अलग-अलग स्थानों से ऑक्सीजन भरा 54 सिलेंडर जब्त, चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 5, 2021 23:15 IST2021-05-05T23:15:59+5:302021-05-05T23:15:59+5:30

54 cylinders filled with oxygen seized from different places in Patna, four people arrested | पटना में अलग-अलग स्थानों से ऑक्सीजन भरा 54 सिलेंडर जब्त, चार लोग गिरफ्तार

पटना में अलग-अलग स्थानों से ऑक्सीजन भरा 54 सिलेंडर जब्त, चार लोग गिरफ्तार

पटना, पांच मई बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने बुधवार को पटना शहर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 50-50 लीटर का ऑक्सीजन भरा 54 सिलेंडर जब्त कर इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया ।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित अलग-अलग टीमों ने पटना शहर के अगमकुआं, पत्रकार नगर और राजीव नगर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को छापेमारी कर 50-50 लीटर का ऑक्सीजन भरा 54 सिलेंडर, एक खाली ऑक्सीजन सिलेंडर और 42 पीस रेगुलेटर जब्त किया ।

पुलिस ने इस सिलसिले में प्रियांशु राज, प्रतीक राज सिंह, धीरज कुमार और कामेश्वर राय को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में संबंधित थानों में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं।

वैश्विक कोरोना के इलाज में उपयोगी चिकित्सकीय ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन/टैबलेट व अन्य आवश्यक दवाईयों की कालाबाजारी एवं अवैध भंडारण पर प्रभावी रोक-थाम के लिए आर्थिक अपराध इकाई द्वारा विशेष टीम का गठन कर छापामारी की जा रही है ।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों से समीक्षात्मक परिचर्चा के उपरांत समूचित विधि सम्मत कारवाई करने को कहा गया है।

त्वरित कारवाई एवं जिला से समन्वय के लिए आर्थिक अपराध इकाई में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 54 cylinders filled with oxygen seized from different places in Patna, four people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे