मिजोरम में कोविड-19 के 531 नए मामले, संक्रमण दर 11.11 फीसदी

By भाषा | Published: November 11, 2021 11:40 AM2021-11-11T11:40:44+5:302021-11-11T11:40:44+5:30

531 new cases of Kovid-19 in Mizoram, infection rate 11.11 percent | मिजोरम में कोविड-19 के 531 नए मामले, संक्रमण दर 11.11 फीसदी

मिजोरम में कोविड-19 के 531 नए मामले, संक्रमण दर 11.11 फीसदी

आइजोल, 11 नवंबर मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 531 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,917 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों की संख्या 456 बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 10.69 फीसदी से बढ़कर 11.11 फीसदी हो गई। नए मरीजों में से कम से कम 119 बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि तीन नए मरीजों ने पिछले दिनों यात्रा की थी। मिजोरम में 5,939 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 1,20,522 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां स्वस्थ होने की दर 94.96 फीसदी और मृत्यु दर 0.35 फीसदी है।

राज्य एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के अनुसार अब तक 13.60 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी ने बताया कि 10 नवंबर तक सात लाख से ज्यादा लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 5.29 लाख लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 531 new cases of Kovid-19 in Mizoram, infection rate 11.11 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे