राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले आए सामने, दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 18, 2020 04:22 PM2020-04-18T16:22:12+5:302020-04-18T16:22:39+5:30

जयपुर में उपचाराधीन दो कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गयी जबकि 53 नये मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार दोपहर तक 1,282 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों की मौत हो गयी है।

53 new cases of corona virus infection in Rajasthan, two people died | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले आए सामने, दो लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नये मामले आए सामने (photo-social media)

Highlightsजयपुर में उपचाराधीन दो कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गयी है।53 नये मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार दोपहर तक 1,282 हो गयी।

जयपुर: जयपुर में उपचाराधीन दो कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गयी जबकि 53 नये मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार दोपहर तक 1,282 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों की मौत हो गयी है।

उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती 76 साल के एक बुजुर्ग व 47 साल के एक अधेड़ की मौत हुई है। वह क्रमश: गुर्दे और मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे।

इस बीच राज्य में आए 53 नये मामलों में से 27 भरतपुर में, 11 नागौर में, पांच कोटा में, तीन जयपुर में, दो- दो जोधपुर व अजमेर तथा एक-एक बांसवाड़ा, नागौर व जैसलमेर में आया है। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों ण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 60 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

Web Title: 53 new cases of corona virus infection in Rajasthan, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे