मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 522 नए मामले

By भाषा | Published: August 20, 2021 04:16 PM2021-08-20T16:16:41+5:302021-08-20T16:16:41+5:30

522 new cases of corona virus infection in mizoram | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 522 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 522 नए मामले

मिजोरम में 106 बच्चों समेत कम से कम 522 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,959 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से दो रोगियों की मौत होने की खबर मिली है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 190 हो गई। अधिकारी ने कहा कि आइजोल से सबसे अधिक 281 नए मामले सामने आए हैं। कोलासिब में 93 और लांगतलाई से 46 लोग संक्रमित पाए गए। एक दिन में 7,677 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6.79 प्रतिशत में संक्रमण मिला।उन्होंने कहा कि मिजोरम में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 7,624 है। 43,145 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बृहस्पतिवार को 1,126 लोग संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अब तक 7.72 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर ललजावमी ने बताया कि राज्य में 6.49 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। बृहस्पतिवार तक 2.25 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 522 new cases of corona virus infection in mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department