कोविड-19 के केरल में 5,214 और गोवा में 59 नए मामले
By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:49 IST2021-02-09T20:49:09+5:302021-02-09T20:49:09+5:30

कोविड-19 के केरल में 5,214 और गोवा में 59 नए मामले
पणजी, नौ फरवरी कोविड-19 के केरल में मंगलवार को 5,214 और गोवा में 59 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की वजह से दोनों राज्यों में क्रमश: 19 और दो लोगों की मौत हुई।
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,214 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,77,394 हो गई। वहीं 19 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,902 हो गई।
राज्य में अब तक कुल 9,09,102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 64,131 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां संक्रमण दर 7.47 फीसदी है।
उधर, गोवा राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 774 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 59 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,996 हो गई। राज्य में फिलहाल 692 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 52,530 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।