दिल्ली में कोविड-19 के 51 नए मामले, संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं

By भाषा | Published: August 3, 2021 11:55 AM2021-08-03T11:55:38+5:302021-08-03T11:55:38+5:30

51 new cases of Kovid-19 in Delhi, no new cases of death due to infection | दिल्ली में कोविड-19 के 51 नए मामले, संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 51 नए मामले, संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं

नयी दिल्ली, तीन अगस्त दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 51 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये आंकड़ें रविवार के हैं क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोई बुलेटिन जारी नहीं किया।

बुलेटिन के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को 53,728 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की और तब संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत थी।

बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोविड-19 के 14,36,401 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14.10 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शहर में संक्रमण से 25,054 लोगों की मौत हुई है।

शहर में शनिवार को कोविड-19 के 58 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत थी, जबकि एक व्यक्ति की इससे मौत हुई थी। शुक्रवार को, कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत थी, जबकि तीन लोगों की इससे मौत हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी 538 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 173 लोग घरों में पृथक-वास में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 290 निरुद्ध क्षेत्र हैं।

दिल्ली में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के काफी मामले सामने आए थे और कई लोगों की जान गई थी। 20 अप्रैल को शहर में एक दिन में सर्वाधिक 28,395 नए मामले सामने आए थे, 22 अप्रैल को नमूनों के संक्रमित आने की दर 36.2 प्रतिशत थी, वहीं तीन मई को शहर में सर्वाधिक 448 लोगों की मौत संक्रमण से हुई थी।

दिल्ली में दो जुलाई से पिछले 30 दिनों में कोविड-19 के 1,976 मामले सामने आए हैं। रोजाना औसतन 66 मामले सामने आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 51 new cases of Kovid-19 in Delhi, no new cases of death due to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे