तेलंगाना में कोविड-19 के 509 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

By भाषा | Published: December 17, 2020 09:43 AM2020-12-17T09:43:59+5:302020-12-17T09:43:59+5:30

509 new cases of Kovid-19 in Telangana, three more deaths | तेलंगाना में कोविड-19 के 509 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 509 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

हैदराबाद, 17 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 509 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2.79 लाख के पार चली गई। संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,505 हो गई है।

एक सरकारी बुलेटिन में 16 दिसंबर रात आठ बजे तक की जानकारी मुहैया कराते हुए बृहस्पतिवार को बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक 104 नए मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 45 और रंगारेड्डी में 42 मामले सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 7,172 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य में बुधवार को 48,652 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 63 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.89 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 509 new cases of Kovid-19 in Telangana, three more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे