कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,041 और गुजरात में 353 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: June 15, 2021 21:25 IST2021-06-15T21:25:24+5:302021-06-15T21:25:24+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,041 और गुजरात में 353 नए मामले सामने आए
बेंगलुरु/अहमदाबाद, 15 जून कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,041 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27.77 लाख हो गई जबकि 115 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 33,148 तक पहुंच गई है। बेंगलुरु में दो महीने बाद संक्रमण के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं।
वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए हैं और चार रोगियों की मौत हुई है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 14,785 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 25,81,559 हो गई है। नए संक्रमितों की तुलना में ठीक हो चुके लोगों की संख्या अधिक रही।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,62,282 है। संक्रमण की दर 3.80 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.28 फीसद है।
गुजरात के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 352 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,21,078 हो गई जबकि चार रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 10,007 तक पहुंच गई है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में 1,006 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,02,187 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,884 है। एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में मंगलवार को 2,63,630 लोगों को टीके लगाए गए। अबतक कुल 2,08,21,654 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।