प्रधानमंत्री से कोविड टीकों की संवेदनशील लोगों तक पहुंचाने की 500 विशिष्ट लोगों ने की अपील

By भाषा | Published: May 18, 2021 10:48 PM2021-05-18T22:48:15+5:302021-05-18T22:48:15+5:30

500 distinguished people appealed to the Prime Minister to take Kovid vaccines to sensitive people | प्रधानमंत्री से कोविड टीकों की संवेदनशील लोगों तक पहुंचाने की 500 विशिष्ट लोगों ने की अपील

प्रधानमंत्री से कोविड टीकों की संवेदनशील लोगों तक पहुंचाने की 500 विशिष्ट लोगों ने की अपील

नयी दिल्ली, 18 मई देश के 500 से अधिक प्रमुख जन स्वास्थ्य चिकित्सकों, डॉक्टरों, अर्थशास्त्रियों और श्रमिक संघों तथा मानवाधिकार समूहों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 टीकों की संवेदनशील लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने और इनकी कमी को पूरा करने के लिये उत्पादन बढ़ाने की अपील की है।

बाइस राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के संगठनों द्वारा हस्ताक्षर किये गए इस पत्र में मोदी से बौद्धिक संपदा अधिकार में छूट देने जैसे कदमों के जरिये टीका उत्पादन की ''बाधाएं हटाने'' का आग्रह किया गया है ताकि वैश्विक मांग के पूरा किया जा सके।

पत्र में कहा गया है, ''हम आपसे लोगों के लिये टीका सुनिश्चित करने को लेकर कदम उठाने की अपील करते हैं। ऐसा करने के लिये व्यापक, समयबद्ध और पारदर्शी कोविड-19 टीका नीति की आवश्यकता है । राज्यों और भारत के विशेषज्ञों तथा आम नागरिकों के साथ चर्चा कर कार्य योजना बनाई जानी चाहिये। साथ ही सरकार द्वारा फार्मा सेक्टर के साथ किये गए अनुबंध समझौतों में पारदर्शिता बरती जानी चाहिये। ''

इस पत्र पर ऑक्सफैम और 'फोरम फॉर मेडिकल एथिक्स सोसाइटी' जैसे संगठनों जबकि अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज तथा जयंती घोष समेत कई नागरिकों ने हस्ताक्षर किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 500 distinguished people appealed to the Prime Minister to take Kovid vaccines to sensitive people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे