लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र से बस्ती जिले में अपने घर लौटे 50 प्रवासी मजदूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, सभी को किया क्वारंटाइन

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 20, 2020 11:22 IST

बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि सभी प्रवासियों को पृथकवास केन्द्रों पर रखा गया था और उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये थे। 50 लोगों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की बात आने के बाद उन्हें मुंडेरवा और रूधौली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में बाहर से अपने राज्य लौटे प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। लखनऊ के 190 किलोमीटर दूर राज्य के बस्ती जिले में 50 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

लखनऊः लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में बाहर से अपने राज्य लौटे प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। लखनऊ के 190 किलोमीटर दूर राज्य के बस्ती जिले में 50 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि 28 लोग ठीक हुए हैं।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंगलवार को बताया कि सभी प्रवासियों को पृथकवास केन्द्रों पर रखा गया था और उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये थे। निरंजन ने बताया कि 50 लोगों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की बात आने के बाद उन्हें मुंडेरवा और रूधौली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन उन लोगों का पता लगान की कोशिश कर रहा है, जो इन प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आये थे। आमजन को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार, प्रवासी पिछले सप्ताह महाराष्ट्र से बस्ती लौटे। जिलाधिकारी ने कहा कि हम उन जगहों के बारे में पता लगा रहे हैं, जहां वे महाराष्ट्र से वापस गए थे। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में लौटने वाले बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों काफी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं। उन्हें जिलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में ले जाया जा रहा है। यदि उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं, तो उन्हें 21 दिनों के होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। अगर लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है।

प्रसाद ने कहा कि संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गांव और मुहल्ला निगरानी समितियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्हें बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन करना सुनिश्चित करना चाहिए, तभी हम कोरोनो को लोगों में फैलने से रोक पाएंगे। यूपी लौटने वाले प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की दर 22.2 प्रतिशत है, जबकि पूरे राज्य की दर 2.6 प्रतिशत है।

आपको बता दें, कोविड-19 के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा कि देशभर में 61,149 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया। 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा