झारखंड में गढ़वा जिले में पटाखे की दुकान में लगी आग से हुई 4 बच्चे समेत 5 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: March 10, 2025 16:52 IST2025-03-10T16:52:19+5:302025-03-10T16:52:25+5:30

आग की चपेट में 5 लोग आ गए जिन्हें इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में पांचों की मौत हो गई। 

5 people including 4 children died tragically in a fire at a firecracker shop in Garhwa district of Jharkhand | झारखंड में गढ़वा जिले में पटाखे की दुकान में लगी आग से हुई 4 बच्चे समेत 5 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत

झारखंड में गढ़वा जिले में पटाखे की दुकान में लगी आग से हुई 4 बच्चे समेत 5 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत

रांची:झारखंड में गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना गांव में पटाखे की दुकान में भीषण आग लग जाने से हादसे में 4 बच्चे समेत 5 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। यह क्षेत्र झारखण्ड और छत्तीसगढ़ का बॉर्डर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदरमाना गांव में पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई। जैसे ही पटाखा दुकान में आग लगी तो चारों तरफ बम और पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी। देखते ही देखते आसपास में अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहां से सभी लोग जान बचा कर भागने लगे। इस आग की चपेट में 5 लोग आ गए जिन्हें इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में पांचों की मौत हो गई। 

मृतकों में 4 बच्चे एवं एक व्यक्ति शामिल हैं। इधर, आग लगने की खबर पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं आसपास के घर के लोग वहां से घर छोड़ कर फरार हो गए। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जांच जारी है। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।

Web Title: 5 people including 4 children died tragically in a fire at a firecracker shop in Garhwa district of Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे