लद्दाख में अचानक आई बाढ़ के कारण टैंक डूबने से सेना के 5 जवानों के मारे जाने की आशंका: रिपोर्ट

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 29, 2024 12:06 IST2024-06-29T11:34:47+5:302024-06-29T12:06:40+5:30

लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शुक्रवार देर रात टी-72 टैंक पर सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए और उनके डूबने की आशंका जताई जा रही।

5 Army soldiers feared dead as tank sinks due to flash floods in Ladakh Report | लद्दाख में अचानक आई बाढ़ के कारण टैंक डूबने से सेना के 5 जवानों के मारे जाने की आशंका: रिपोर्ट

(फाइल फोटो)

Highlightsलद्दाख में अचानक आई बाढ़ के कारण टैंक डूबने से सेना के 5 जवानों के मारे जाने की आशंका टी-72 टैंक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गया घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान देर रात करीब एक बजे हुई

नई दिल्ली: लद्दाख में एक बड़ा हादसा हुआ है। शनिवार तड़के लद्दाख में न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अचानक आई बाढ़ के कारण भारतीय सेना के 5 जवानों के मारे जाने की आशंका है। 

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास ये हादसा हुआ। यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान देर रात करीब एक बजे हुई। जानकारी के अनुसार सैनिक टी-72 टैंक पर सवार थे। 

अधिकारियों ने बताया कि पांच सैनिकों को लेकर जा रहा टी-72 टैंक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गया। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

घटना के बारे में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "लद्दाख में एक नदी पार करते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ।" उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

Web Title: 5 Army soldiers feared dead as tank sinks due to flash floods in Ladakh Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे