गुजरात में कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आए; 707 लोग ठीक हुए, दो मौतें हुईं

By भाषा | Published: January 20, 2021 08:52 PM2021-01-20T20:52:56+5:302021-01-20T20:52:56+5:30

490 new cases of Kovid-19 were reported in Gujarat; 707 people recovered, two deaths occurred | गुजरात में कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आए; 707 लोग ठीक हुए, दो मौतें हुईं

गुजरात में कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आए; 707 लोग ठीक हुए, दो मौतें हुईं

अहमदाबाद, 20 जनवरी गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 490 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,57,342 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि संक्रमण से दो रोगियों की जान चली गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 4,371 हो गई।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुल 707 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,47,223 तक पहुंच गई।

इसके साथ ही, राज्य की रिकवरी दर सुधरकर 96.07 प्रतिशत हो गयी।

वर्तमान में राज्य में 5,748 मरीजों का इलाज चल रहा है और इनमें से 51 रोगी वेंटिलेटर पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 490 new cases of Kovid-19 were reported in Gujarat; 707 people recovered, two deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे