छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 49 नए मामले, एक की मौत

By भाषा | Updated: December 27, 2021 23:45 IST2021-12-27T23:45:12+5:302021-12-27T23:45:12+5:30

49 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh, one dead | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 49 नए मामले, एक की मौत

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 49 नए मामले, एक की मौत

रायपुर, 27 दिसंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 49 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इसके बाद राज्य में कुल मामले 10,07,672 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 13,598 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं 23 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 49 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर के पांच, दुर्ग के चार, कबीरधाम के तीन, बिलासपुर के आठ, रायगढ़ के 15, जांजगीर चांपा के पांच, सूरजपुर के चार, जशपुर के दो, बस्तर का एक मामला शामिल है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,07,672 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,93,729 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 345 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 49 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे