गोवा में कोविड-19 के 482 नये मामले सामने आये, तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 9, 2021 20:06 IST2021-04-09T20:06:38+5:302021-04-09T20:06:38+5:30

गोवा में कोविड-19 के 482 नये मामले सामने आये, तीन लोगों की मौत
पणजी, नौ अप्रैल गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 61,239 हो गयी है। वहीं, इस दौरान तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गयी जबकि 159 संक्रमण मुक्त हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 845 हो गयी है । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 159 लोगों के ठीक होने के साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 56,797 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,597 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।