अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 47 नए मामले, 56 मरीज ठीक हुए
By भाषा | Updated: September 17, 2021 13:00 IST2021-09-17T13:00:17+5:302021-09-17T13:00:17+5:30

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 47 नए मामले, 56 मरीज ठीक हुए
ईटानगर, 17 सितंबर अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में 56 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 53,990 मामले सामने आ चुके हैं और 271 मरीज अब तक इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 53,181 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 536 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 3,118 नमूनों की जांच की गई और अब तक 11,08,616 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 10,56,650 लोगों को कोविड-रोधी टीका लगाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।