पुडुचेरी, पांच जनवरी पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 38,300 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मंगलवार को सुबह दस बजे तक समाप्त हुये 24 घंटे में 3827 नमूनों की जांच के बाद ये मामले सामने आये हैं ।
विभाग ने बताया कि संघ शासित प्रदेश के चार क्षेत्रों में से किसी में भी संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि नहीं हुयी है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 31 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं ।
कुमार ने बताया कि प्रदेश में मरने वाले और संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.66 प्रतिशत एवं 97.37 प्रतिशत है।
निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी में 373 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 37292 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
संक्रमण के कारण प्रदेश में अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।