बेंगलुरु, 30 जनवरी कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 464 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,38,865 हो गई है। इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,213 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि दिनभर में कुल 547 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई और इसके साथ ही राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 9,20,657 हो गई है।
विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,976 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।