जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: November 9, 2020 10:55 PM2020-11-09T22:55:44+5:302020-11-09T22:55:44+5:30

460 new cases of Kovid-19 found in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए

श्रीनगर, नौ नवंबर जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,352 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,542 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 153 जम्मू संभाग से तथा 307 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 161 मामले सामने आए हैं और इसके बाद जम्मू में 99 लोग संक्रमित हुए।

उन्होंने बताया कि अब केंद्रशासित प्रदेश में 5,565 मरीजों का इलाज चल रहा है और 92,245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में नौ लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई। इनमें से एक मरीज की मौत जम्मू में और बाकी आठ लोगों की मौत कश्मीर घाटी में हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 460 new cases of Kovid-19 found in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे