छत्तीसगढ़ में 451 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की हुई पुष्टि, 13 की मौत

By भाषा | Published: August 15, 2020 05:22 AM2020-08-15T05:22:02+5:302020-08-15T05:22:02+5:30

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित चार महिलाओं समेत 13 मरीजों की मृत्यु की जानकारी मिली है। राज्य में अब तक 4,09,693 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 14481 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

451 people confirmed to be infected with Corona virus in Chhattisgarh, 13 killed | छत्तीसगढ़ में 451 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की हुई पुष्टि, 13 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 451 नए मामले आने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कुल 14481 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से आज 199 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई।

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 451 नए मामले आने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कुल 14481 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से आज 199 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 451 नए मामले आए हैं जिनमें से रायपुर जिले से 142, दुर्ग से 59, रायगढ़ और कोरबा से 37-37, बस्तर से 22, बिलासपुर से 20, राजनांदगांव से 18, जांजगीर-चांपा से 15, कांकेर से 13, नारायणपुर से 12, बेमेतरा और कोण्डागांव से 11-11, कोरिया से नौ, बालोद से आठ, गरियाबंद और कबीरधाम से सात-सात, महासमुंद से पांच तथा धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर और अन्य राज्य से तीन-तीन मामले आए हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित चार महिलाओं समेत 13 मरीजों की मृत्यु की जानकारी मिली है। राज्य में अब तक 4,09,693 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 14481 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक 9857 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दी गई है। वहीं 4494 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 130 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 4931 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में संक्रमण से 68 लोगों की मौत हुई है। 

इधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनता से अपील की है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण को हल्के में न लें। सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि ''कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो सकती है, वहीं हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।''
 

Web Title: 451 people confirmed to be infected with Corona virus in Chhattisgarh, 13 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे