मेघालय में कोविड​​-19 के 450 नए मामले आए, सात और मौतें हुईं

By भाषा | Updated: June 15, 2021 21:05 IST2021-06-15T21:05:05+5:302021-06-15T21:05:05+5:30

450 new cases of Kovid-19 in Meghalaya, seven more deaths | मेघालय में कोविड​​-19 के 450 नए मामले आए, सात और मौतें हुईं

मेघालय में कोविड​​-19 के 450 नए मामले आए, सात और मौतें हुईं

शिलांग, 15 जून मेघालय में मंगलवार को कोविड​​-19 के 450 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 42,759 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सात और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 750 हो गई।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि राज्य में अब 4,430 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि दिन में कम से कम 542 लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,579 हो गई।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 6.3 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

वार ने कहा कि सोमवार तक कुल 5.16 लाख लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 75,000 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 450 new cases of Kovid-19 in Meghalaya, seven more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे