तूफान तौकते के बीच गुजरात के इस शहर में 4.5 तीव्रता का भूकंप

By भाषा | Published: May 17, 2021 09:46 AM2021-05-17T09:46:40+5:302021-05-17T10:42:59+5:30

4.5 magnitude earthquake in Gir Somnath, Gujarat | तूफान तौकते के बीच गुजरात के इस शहर में 4.5 तीव्रता का भूकंप

तूफान तौकते के बीच गुजरात के इस शहर में 4.5 तीव्रता का भूकंप

Highlightsगिर सोमनाथ जिले में सोमवार तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंपकिसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहींसोमवार तड़के तीन बजकर 37 मिनट पर आया भूकंप

अहमदाबाद, 17 मई गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमवार तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजकर 37 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में उना के पूर्व से एक किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में था।

गिर सोमनाथ के जिलाधिकारी अजय प्रकाश ने बताया, ‘‘किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।’’

पिछले साल 16 जुलाई को गुजरात में राजकोट के पास 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4.5 magnitude earthquake in Gir Somnath, Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे