नगालैंड में कोविड-19 के 45 मामले, 48 मरीज संक्रमण मुक्त

By भाषा | Updated: September 10, 2021 22:04 IST2021-09-10T22:04:36+5:302021-09-10T22:04:36+5:30

45 cases of Kovid-19 in Nagaland, 48 patients infection free | नगालैंड में कोविड-19 के 45 मामले, 48 मरीज संक्रमण मुक्त

नगालैंड में कोविड-19 के 45 मामले, 48 मरीज संक्रमण मुक्त

कोहिमा, 10 सितंबर नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 मामले आए तथा 48 लोग संक्रमण मुक्त हो गए। यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ज्यादा लोग ठीक हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30,510 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 92.76 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 28,344 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

एकीकृत रोग निगरानी परियोजना के लिए राज्य नोडल अधिकारी, डॉ न्यानथुंग किकोन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मोकोकचुंग में 13, कोहिमा में 12, दीमापुर में 11, जुन्हेबोटो में छह मरीज स्वस्थ हो गए। वहीं, दीमापुर से 27, कोहिमा से 12, मोकोकचुंग से कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले आए।

नगालैंड में वर्तमान में 650 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 634 बनी हुई है। अब तक कुल 342,753 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। नगालैंड की टीकाकरण अधिकारी डॉ. रितु थुरर ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 9,13,829 खुराक दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 45 cases of Kovid-19 in Nagaland, 48 patients infection free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे