देश के 44 % ग्रामीण कोविड-19 टीके के लिए भुगतान को तैयार : सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: December 22, 2020 20:31 IST2020-12-22T20:31:29+5:302020-12-22T20:31:29+5:30

44% of country's rural Kovid-19 ready to pay for vaccines: Survey | देश के 44 % ग्रामीण कोविड-19 टीके के लिए भुगतान को तैयार : सर्वेक्षण

देश के 44 % ग्रामीण कोविड-19 टीके के लिए भुगतान को तैयार : सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर देश के करीब 44 प्रतिशत ग्रामीण कोविड-19 रोधी टीके के लिए भुगतान करने को तैयार हैं, वहीं भारत के गांवों में आधे से अधिक आबादी मानती है कि कोरोना वायरस का संकट ‘चीन की साजिश’ का नतीजा है। एक सर्वेक्षण के मंगलवार को जारी परिणामों में यह बात सामने आई है।

‘गांव कनेक्शन’ अखबार द्वारा 16 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के 60 जिलों में 6,040 ग्रामीण प्रतिभागियों के बीच कराये गये सर्वेक्षण में सामने आया कि 36 प्रतिशत लोगों ने टीके के लिए भुगतान नहीं करने की बात कही। बाकी 20 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने इस बारे में फैसला नहीं किया है।

जो ग्रामीण टीके के लिए शुल्क अदा करने को तैयार हैं, उनमें से दो-तिहाई ने कहा कि जब भी टीका उपलब्ध होगा, वे उसकी दो खुराक के लिए 500 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं।

इस बीच कम से कम 51 प्रतिशत ग्रामीण प्रतिभागियों ने कोरोना वायरस संकट को ‘चीन की साजिश’ करार दिया और करीब 18 प्रतिशत ने इसे सरकार की नाकामी के रूप में देखा। करीब 20 प्रतिशत ने कहा कि वे इसे ‘भगवान का किया’ मानते हैं, वहीं 22 प्रतिशत ने महामारी के लिए जनता की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। 18 प्रतिशत लोगों ने इस बारे में कोई राज्य व्यक्त नहीं की।

लोगों से आमने-सामने बातचीत करके एक दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच सर्वेक्षण कराया गया।

गांव कनेक्शन के अनुसार सर्वेक्षण के परिणामों में पांच प्रतिशत की त्रुटि हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44% of country's rural Kovid-19 ready to pay for vaccines: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे